परिपक्वता हितलाभ – परिपक्वता पर फण्ड वैल्यू एव पालिसी अवधि के दौरान काटे गये सभी मोर्टलिटी चार्जेज का भुगतान
जोखिम हितलाभ – जोखिम प्रारम्भ होने की तिथि से पूर्व मृत्यु होने पर फण्ड वैल्यू की वापसी
जोखिम प्रारम्म होने की तिथि के पश्चात मृत्यु होने पर
(1) मृत्यु की तिथि पर मूल बीमाधन अथवा
(2) यूनिट फण्ड वैल्यू अथवा
(3) मृत्यु की तिथि पर कुल प्राप्त प्रीमियम का 105% (जो भी अधिक हो)
मुख्य आकर्षण
  • नियमानुसार गारन्टीड एडीशन
  • बीमा कवरेज के साथ साथ व्यवस्थित निवेश के माध्यम से धन सृजन
  • भुगतान विधि: वार्षिक / अर्द्धवार्षिक / त्रैमासिक और मासिक (NACH)
  • मोर्टलिटी चार्जेज जोखिम के लिए केवल (SA Minus Fund Value)
  • यदि फंड वैल्यू मूल बीमाघन से आधिक है, तो मृत्यु दर शुल्क नहीं काटा जायेगा।
  • AB राइडर उपलब्ध सेटलमेंट ऑपशन उपलब्ध
  • समनुदेशन (Assignment) / नामांकन (Nomination) सुविधायें उपलब्ध
  • पुनः चलाने की अवधि: अवैतनिक प्रीमियम तीन वर्ष
  • कोई टॉप-अप प्रीमियम की अनुमति नहीं है।
  • एक पॉलिसी वर्ष में 4 बार स्विच ओवर मुफ्त (तत्पश्चात् 100 रू0 प्रति स्विच)
  • लॉक-इन अवधि: 5 वर्ष, 5 वर्ष के बाद आंशिक निकासी की सुविधा
गारन्टीड एडीशन
वार्षिक प्रीमियम का प्रतिशत जो यूनिट फंड
में निम्न अवधि अनुसार जोड दिया जायेगा
पॉलिसी वर्ष
गारन्टीड एडीशन
6 5%
10 10%
15 15%
20 20%
25 25%
पात्रता की शर्तें
प्रवेश पर आयु : 90 दिन से 65 वर्ष NBD
पॉलिसी अवधि : 10 से 25 वर्ष
परिपक्वता आयु : न्यूनतम 18 वर्ष, अधिकतम 85 वर्ष
विधि एवं न्यूनतम प्रीमियम
विधि
वार्षिक
अर्द्धवार्षिक
त्रैमासिक
मासिक (NACH)
न्यूनतम धनराशि
40,000/-
22,000/-
12000/- 4000/-
इसके उपरान्त 1000/- के गुणाक मे (NACH) मे 250/- के गुणाक
मे अधिकतम की कोई सीमा नहीं

शुल्क

1. फंड प्रबंधन : यूनिट फंड का 1.35 प्रति वर्ष

बंद पॉलिसी फंड का 0.50 प्रति वर्ष

2. मृत्यु दर शुल्क : जोखिम धन के अनुसार गणना

3. दुर्घटना हित लाम : रू 0.40 प्रति हजार बीमाधन

4. आंशिक निकासी :रु. 100/-5. प्रीमियम आवंटन

प्रथम वर्ष
2 से 5 वर्ष
उसके पश्चात
8.00%
5.50%
3.00%

Guaranteed Addition: % of Annual Premium 5/10/15/20/25 will be added to Unit Fund on Completing 6/10/15/20/25 Yrs.

Fund Type Govt. Sec. Money Mkt Type Equity Risk
Bond Fund Min 60% Max 40% NIL Low Risk
Secure Fund 45% to 85% Max 40% 15% to 55% Lower to Medium
Balanced Fund 30% to 70% Max 40% 30% to 70% Medium Risk
Growth Fund 20% to 60% Max 40% 40% to 80% High Risk