तनाव से आजादी खुशियों की चमक
पात्रता शर्ते :-
- प्रवेश के समय न्यूनतम आयु : 90 दिन (पूर्ण)
- प्रवेश के समय अधिकतम आयु : 50 वर्ष (निकटतम जन्मदिन)
- परिपक्वता पर न्यूनतम आयु : 18 वर्ष (पूर्ण)
- परिपक्वता पर अधिकतम आयु : 70 वर्ष (निकटतम जन्मदिन)
- न्यूनतम मूल बीमित धन रु. 2,00,000
- अधिकतम मूल बीमित धन रु. 5,00,000 (25,000 के गुणक में)
- पॉलिसी अवधि : 15 से 20 वर्ष
- प्रीमियम भुगतान विधि : पॉलिसी अवधि में से 8 वर्ष घटाकर (Term-8)
- यह एक सीमित अवधि प्रीमियम भुगतान योजना है।
- प्रीमियम भुगतान विधि : वार्षिक, अर्द्धवार्षिक, त्रैमासिक, मासिक (NACH)/SSS
- दुर्घटना हितलाभ राइडर, अपंगता हितलाभ और प्रीमियम परित्याग हितलाभ उपलब्ध। (ADDB एवं PWB)
- ऋण सुविधा : 2 वर्ष प्रीमियम भुगतान के उपरांत उपलब्ध।
भुगतान विधि में छूट :-
वार्षिक विधि T.P. का दो प्रतिशत
अर्द्धवार्षिक विधि T.P. का एक प्रतिशत
त्रैमासिक विधि कोई छूट नहीं
मासिक विधि कोई छूट नहीं
उच्च बीमाधन :
बीमाधन छूट
2,75,000 तक कोई छूट नहीं
3 लाख से 3,75,000 रु. 0.50 प्रति हजार बीमाधन
4 लाख से 4,75,000 रु. 1.50 प्रति हजार बीमाधन
5 लाख रु. 2.00 प्रति हजार बीमाधन
पॉलिसीधारकों को मिलने वाले लाभ :-
अ: परिपक्वता पर
परिपक्वता पर मूल बीमित राशि देय होगी।
ब: जोखिम कवर
मृत्यु पर मूल बीमित राशि या वार्षिक प्रीमियम का 7 गुना जो अधिक हो देय होगा।
यह मुत्यु लाम मुगतान किए गए कुल प्रीमियम के 105% से कम नहीं होगा।
सेटलमेन्ट आप्शन: परिपक्चता पर बीमा राशि किश्तों में लेने का विकल्प उपलब्ध।
विशेषताएँ :-
1. पॉलिसी के अन्तर्गत सभी लाभ प्रारम्भ से ही गारंटेड है।
2. कम प्रीमियम पर ज्यादा रिस्क कवर
3. आयकर की धारा 80C में छूट
4. आयकर की धारा 10 (10D) के अन्तर्गत
टैक्स फ्री मैच्युरिटी
जोखिम प्रारम्म होने की तिथि :-
1. यदि बीमाधारक की उम्र 8 वर्ष से कम है तो जोखिम तिथि पॉलिसी प्रारम्म तिथि (D.O.C.) के 2 वर्ष उपरात अथवा बीमाधारक की 8 वर्ष आयु पूर्ण होने के उपरांत पॉलिसी
प्रारंभ तिथि पर आरम्भ होगी।
2. यदि बीमाधारक की आयु 8 वर्ष या उससे अधिक है तो जोखिम तिथि, पॉलिसी प्रारम्भ तिथि (D.O.C.) से ही प्रारम्भ हो जायेगी।