प्रमुख विशेषताएँ:

नॉन यूनिट लिंक्ड, असहभागी, व्यक्तिगत बचत बीमा

रेगुलर / सीमित अवधि या सिंगल प्रीमियम सुविधा

ग्राहकों के पास पॉलिसी तथा प्रीमियम भुगतान अवधि चुनने का विकल्प

ग्राहकों के पास आय लाम की अवधि चुनने का विकल्प

विकल्प A और B (रेगुलर/सीमित अवधि) एक समान दर और 5% के वृद्धि प्रतिवर्ष के दर से ।

विकल्प C और D (सिंगल प्रीमियम) एक समान दर और रिस्क कवर वृद्धि

पॉलिसी टर्म (मैच्योरिटी) के बाद निश्चित पे आउट (निश्चित अवधि तक) गारंटीड इनकम बेनिफिट (GIB) और

गारंटीड टर्मिनल बेनिफिट (GTB) का भुगतान (एक समान बढ़े हुए दर विकल्प के साथ YLY/HLY/Qty/Mly विधि से)

GIB = वार्षिक प्रीमियम (या सिंगल प्रीमियम) x GIB गुणक x Modal Factor

GTB = वार्षिक प्रीमियम (या सिंगल प्रीमियम) x GTB गुणक x Modal Factor

न्यूनतम आयु 3 वर्ष अधिकतम आयु 40 वर्ष पॉलिसी अवधि 05, 10, 15 वर्ष

न्यूनतम नियमित लिमिटेड प्रीमियम रू. 30,000/- न्यूनतम एकल प्रीमियम : रू. 2,00,000/-

प्रीमियम भुगतान अवधि  –  5 और 10 वर्ष (पॉलिसी टर्म 10) 5,10,15 वर्ष (पॉलिसी टर्म 15)

परिपक्वता पर पूर्ण आयु  –  18 से 55 वर्ष

मृत्यु बीमा धन- जो भी अधिक हो, देय होगा।

(1) वार्षिक प्रीमियम का ।। गुणा या परिपक्वता पर बीमाधन या मृत्यु तक कुल जमा प्रीमियम या का 105% (विकल्प A-B)

(2) सिंगल प्रीमियम का 1.25 गुणा या परिपक्वता पर बीमाघन (विकल्प C)

(3) सिंगल प्रीमियम का 11 गुणा (विकल्प D)

न्यूनतम किश्त राशि –

मासिक : रु. 5.000

त्रैमासिक : रु. 15,000

अर्द्धवार्षिक : रु. 25,000

वार्षिक : रु. 50,000

भुगतान अवधि के दौरान बीमाधारक की मृत्यु होने पर शेष भुगतान अवधि तक नॉमिनी को GIB का भुगतान किया जायेगा

तथा नॉमिनी को GTB का भुगतान भी किया जायेगा ।

परिपक्वता के 3 माह पहले एक मुश्त में परिपक्वता लाभ प्राप्त करने का विकल्प भी उपलब्ध।

ऋण सुविधा

नियमित / लिमिटेड भुगतान : 2 वर्ष प्रीमियम भुगतान के पश्चात एकल भुगतानः पॉलिसी प्रारम्भ होने के 3 माह पश्चात

अन्य लाभ

दुर्घटना मृत्यु / अपंगता हितलाभ, टर्म राइडर हितलाम,

क्रिटिकल इलनेस राइडर, प्रीमियम परित्याग (PWB) राइडर